मुख्यपृष्ठनए समाचारमौत का मार्ग बन गया है मुंबई-अमदाबाद हाईवे... जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे, जेब्रा...

मौत का मार्ग बन गया है मुंबई-अमदाबाद हाईवे… जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे, जेब्रा क्रॉसिंग, साइड रेलिंग, दिशासूचक बोर्ड गायब

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई-अमदाबाद हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी है। हादसों का सबसे खतरनाक क्षेत्र घोड़बंदर और आच्छाड के बीच है। खराब काम के कारण सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे, ऊंचे गड्ढे, जेब्रा क्रॉसिंग की कमी, साइड रेलिंग, दिशा-निर्देश बोर्डों की कमी, गलत तरीके से डिजाइन किए गए बाहरी मोड़ दुर्घटनाओं को बढ़ा रहे हैं। तलासरी-आच्छाड राजमार्ग पर अधूरे सीमेंट कंक्रीट कार्य को पूरा करने पर सरकार का ध्यान नहीं होने से यह राजमार्ग मौत का मार्ग बन गया है।
उल्लेखनीय है कि वाहन चालकों को राजमार्ग पर सुचारु यात्रा के लिए भारी टोल चुकाना पड़ रहा है। टोल चुकाने के बाद भी वाहन चालकों को अधूरे काम और गड्ढों की परेशानी उठानी पड़ रही है। मुंबई-अमदाबाद हाईवे पर सीमेंट कंक्रीटिंग के काम के दौरान जगह-जगह उतार-चढ़ाव (पैच/रैंप) का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। इस स्थान पर सूचना एवं दिशासूचक बोर्ड, लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते तेज रफ्तार वाहन चालकों को सड़क नजर नहीं आने के कारण बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं हो रही हैं।
पालघर जिला ऑल इंडिया व्हीकल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरबंस नन्नाडे ने बताया कि मनोर गेट, नंदगांव मनोर, एशियन पंप, अंबोली और चारोटी से महालक्ष्मी, दुर्वेश से हलोली, चिंचपाड़ा तक सर्विस रोड पर फ्लाईओवर की कमी के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। आमगांव फ्लाईओवर, सावरोली फ्लाईओवर, तलासरी नाका फ्लाईओवर, ठक्करबप्पा ब्रिज, वडवली वारोली रिवर ब्रिज, दपचारी ठाकरपाड़ा फ्लाईओवर, आरटीओ चेक पोस्ट, दपचारी गेट, धुंदलवाड़ी फ्लाईओवर, मैनर गेट, मेंडवान, सोमता, चिंचपाड़ा, चारोटी फ्लाईओवर, एशियन पंप, महालक्ष्मी मंदिर चढ़ाई, अंबोली में दुर्घटनाओं स्पॉट बन गया है।
खराब सड़क के कारण १० फीट हवा में उछल गई कार
तलासरी इलाके के पदवीपाड़ा में एक होटल के सामने आंशिक काम चल रहा है, जो काम हुआ है वह भी घटिया है। दो दिन पहले इसी जगह पर एक भयानक हादसा हुआ था। खराब सड़क के कारण एक कार दस फीट हवा में उछल गई। यह हादसा सीसी वैâमरे में वैâद हो गया और हर तरफ वायरल हो रहा है। हादसे के लिए एनएचआई और ठेकेदार कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की नींद खुली। प्राधिकरण अधिकारी सुमित कुमार ने ठेकेदार को तत्काल सड़क की मरम्मत करने का आदेश दिया है।

अन्य समाचार