मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के ठेकेदार ने की १८१ दिन की समय...

मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के ठेकेदार ने की १८१ दिन की समय सीमा बढ़ाने की मांग

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का ९१ फीसदी काम पूरा हो चुका है और पूरे प्रोजेक्ट को शुरू करने की डेडलाइन मई २०२४ थी। इस संदर्भ में मुंबई मनपा ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को बताया है कि अब ठेकेदार ने १८१ दिन की अवधि बढ़ाकर देने की मांग की है।
आरटीआई कार्यकर्ता ने मुंबई मनपा से कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के तहत परियोजना के पूरा होने की मूल तिथि और वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी। मुंबई मनपा ने गलगली को बताया कि भाग ४ का काम पूरा होने की मूल तारीख १२ अक्टूबर २०२२ थी। इस कार्य को तीन बार बढ़ाकर २५ मई २०२३, २६ नवंबर २०२३ और २ अप्रैल २०२४ तक किया गया था। अब तक ९१ फीसदी काम पूरा हो चुका है और प्रोजेक्ट का काम अंतिम चरण में है। लार्सन एंड टूब्रो ने २३ जुलाई, २०२४ को एक लिखित पत्र भेजकर १८१ दिनों की मोहलत मांगी। इसमें ८ कारण बताते हुए मोहलत मांगी गई है। पहले पार्ट १ का काम पूरा होने की मूल तारीख १२ अक्टूबर २०२२ थी। इस कार्य को तीन बार बढ़ाकर ९ जून २०२३, १० सितंबर २०२३ और २२ मई २०२५ तक कर दिया गया है। भाग २ का कार्य पूर्ण होने की मूल तिथि १५ अक्टूबर २०२२ थी। इस कार्य को तीन बार ६ अक्टूबर, २०२३, ७ अक्टूबर, २०२३ और २५ अक्टूबर, २०२४ को बढ़ाया गया है। गलगली के मुताबिक, प्रोजेक्ट का काम २०२५ तक पूरा नहीं होगा। राज्य सरकार को चुनाव को देखते हुए जल्दबाजी में काम का उद्घाटन तब तक नहीं करना चाहिए जब तक कि काम शत-प्रतिशत पूरा न हो जाए।

अन्य समाचार