मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार खिताब हासिल करने के लिए भिड़ेगी। महिला आईपीएल में मुंबई और दिल्ली की टीम ने अपने प्रदर्शन से अब तक सभी को खासा प्रभावित किया है। ये दोनों टीम कल फाइनल में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में यूपी को हराया था। जबकि दिल्ली ने भी यूपी को हराकर ही फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी। मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की टीम के बीच शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने जीत हासिल की। मुंबई ने एलिमिनेट मैच में यूपी को ७२ रनों से हराकर धमाकेदार अंदाज में फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में मुंबई का सामना दिल्ली वैâपिटल्स से होना है। दिल्ली की टीम के लिए भी यह आईपीएल शानदार गुजरा है। दिल्ली की टीम को प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में डायरेक्ट एंट्री मिली थी।
मुंबई इंडियंस की तरफ से फाइनल मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर यास्तिका भाटिया और हैली मैथ्यूज की जोड़ी पारी का आगाज करेगी। इसके बाद नंबर ३ पर नेट सीवर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगी। चौथे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करेंगी।
फाइनल मैच में हरमन के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है। नंबर ६ पर अमेलिया केर और नंबर ७ पर पूजा वस्त्राकर ऑलराउंडर और मैच फिनिशर की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा गेंदबाजी सेक्शन में इसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमाईरा काजी और जीर्तीमानी कलिता नजर आएंगे, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पारी का आगाज कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा करती नजर आएंगी। नंबर ३ पर ऐलिस वैâप्सी बल्लेबाजी करती नजर आएंगी। नंबर ४ पर जेमिमा रोड्रिग्ज तो नंबर ५ पर मरिजनने कप्प बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगी। ऑलराउंडर जेस जोनासन और अरुंधति रेड्डी मैच फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।