सामना संवाददाता / मुंबई
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के जरिए कश्मीरी पंडितों के शोषण और विस्थापन की असल कहानी को पर्दे पर दिखाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपने मुखर स्वभाव और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब विवेक ने मुंबई की लोकल ट्रेनों की सेवा बाधित होने पर चिंता जताई है और सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इसकी आलोचना भी की है।
बॉलीवुड फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में मुंबई में सेंट्रल लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाओं के बाधित होने पर अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। पीक आवर के दौरान सायन और माटुंगा रेलवे स्टेशनों के बीच तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन सेवाएं बाधित हुर्इं। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें यात्री रेलवे ट्रैक पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर की खूब आलोचना
अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो साझा करते हुए फिल्म निर्माता ने लिखा, ‘लोकल ट्रेन सेवा विफल होने के कारण मुंबईकर अपने कार्यालय तक पहुंचने के लिए रेलवे पटरियों पर चल रहे हैं। बस एक साधारण सवाल पूछें, क्या आप किसी भी सभ्य देश में नागरिकों पर इस तरह के अत्याचार की कल्पना भी कर सकते हैं?’ विवेक की इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया और बारिश के दौरान लोकल ट्रेन से सफर करते वक्त आई परेशानियों के बारे में भी खुलकर बताया।