मुख्यपृष्ठखबरेंमेट्रो के ठेकेदारों की लापरवाही से मुंबई हुई बेहाल! ... आदित्य ठाकरे...

मेट्रो के ठेकेदारों की लापरवाही से मुंबई हुई बेहाल! … आदित्य ठाकरे ने एमएमआरडीए को लिया आड़े हाथों

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में होनेवाले भारी ट्रैफिक जाम को देखते हुए मेट्रो का नेटवर्क जाल को बिछाया जा रहा है। लेकिन मेट्रो के काम लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। ठेकेदारों की मनमानी के कारण सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। इस बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद शिवसेना नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया कि एमएमआरडीए को समय रहते मेट्रो के ठेकेदारों पर लगाम लगानी चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि मेट्रो के बैरिकेड्स और अन्य सामग्रियां अस्त-व्यस्त पड़ी रहती हैं, जिससे ट्रैफिक जाम होता है और पैदल यात्रियों को भी आने-जाने में परेशानी होती है।
होता है ट्रैफिक जाम
मेट्रो निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा लाई गई सामग्री को सड़क पर डंप कर दिया गया है। इससे अच्छी-खासी सड़कें भी उखड़कर कर छलनी हो गई हैं। मेट्रो बैरिकेड्स को वैसे छोड़ दिया जाता है, कुछ इधर-उधर पड़े रहते हैं। इससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। आदित्य ठाकरे ने एमएमआरडीए के अधिकारियों से अपील की है कि वे मेट्रो ठेकेदारों को मुनाफा न कमाने दें और अपने प्रिय शहर मुंबई को एमएमआरडीए के कुप्रबंधन के कारण दिवालिया न होने दें।
हमारी सरकार के दौरान अनुशासन कायम रहा
आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान, मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए एमएमआरडीए अधिकारियों के साथ कई बार बैठकें की थीं ताकि मेट्रो कार्यों से मुंबईकरों को किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा न हो। जिस स्थान पर कार्य चल रहा है, उसी स्थान पर बैरिकेड्स लगाए जाएं तथा यातायात को बाधित करने वाली सामग्री सड़कों पर न छोड़ी जाए।
बता दें कि मुंबई के कई हिस्सों में एमएमआरडीए द्वारा मेट्रो का काम चल रहा है, लेकिन यह पाया गया है कि इन कामों को करते समय ठेकेदारों द्वारा लोगों को होनेवाली दिक्कतों का उचित ध्यान नहीं रखा जाता है। बांद्रा वेस्ट में मेट्रो के चल रहे काम की वजह से सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है और सड़कों पर बेतरतीब तरीके से बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। इसलिए आम लोगों को दिक्कत होती है।

अन्य समाचार