राजेश जायसवाल / मुंबई
मुंबई पुलिस ने हत्या के प्रयास में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शिवाजी पार्क और अंटॉप हिल पुलिस ने संयुक्त करवाई करते हुए घटना के २४ घंटे के भीतर मामला सुलझा लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार, २९ जनवरी को लगभग ८.४० बजे रात, दादर (पश्चिम) के वीर सावरकर रोड पर स्वतंत्रवीर सावरकर स्मारक के सामने फुटपाथ के पास हुई बहस के कारण एक व्यक्ति पर हिंसक हमला किया गया था। विकोली (पूर्व) के कन्मवार नगर में रहने वाले शिकायतकर्ता राजेश मुक्ताजी खिलारी (५६), से हुए मामूली विवाद के कारण तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर साजिश रची और हत्या के प्रयास में उस पर रॉड व लकड़ी के डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल हुए खिलारी को इलाज के लिए माहिम के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर सब इंस्पेक्टर जाधव ने अस्पताल में पीड़ित का बयान दर्ज कर शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।
परिमंडल- ५ के पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े और शिवाजी पार्क पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास दातिर के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर सरनोबत और सब इंस्पेक्टर योगेश राणे की टीम ने वारदात एरिया से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और संदिग्धों की पहचान करने के लिए तकनीकी साक्ष्य का इस्तेमाल कर मुखबिरों की मदद से हमलावरों का पता लगाया और २४ घंटे के भीतर तीनों आरोपी मनज्योतसिंग तेजिंदरसिंग अरोरा (२१), जीटीबी नगर पंजाबी कैंप, जिम ट्रेनर इमरान नूर मोहमद शेख (२८) और सायन-कोलीवाड़ा के पर्णकुटी सीएचएस में रहने वाले मनीष राजेश विघ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मनज्योतसिंग और इमरान शेख पर पहले भी शारीरिक हमले और छेड़छाड़ के मामले दर्ज हैं और वे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले माने जाते हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां तीनों हमलावरों को ३ फरवरी २०२५ तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। डीसीपी गावड़े की देख-रेख में आगे की जांच चल रही है।