सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे की अगुवाई में मुंबई में चलाई गई मुंबई पब्लिक स्कूल की पहल आदर्श साबित हो रही है। विधानसभा चुनाव के बाद महाविकास आघाड़ी सरकार के फिर से सत्ता में आने के बाद मुंबई पब्लिक स्कूल मॉडेल को राज्य भर में चलाए जाने का आग्रह समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने कल आदित्य ठाकरे से मुलाकात के दौरान किया।
उल्लेखनीय है कि विधायक रईस शेख ने ‘मातोश्री’ निवास स्थान पर जाकर आदित्य ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान उनमें विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान शेख ने मुंबई पब्लिक स्कूल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस मॉडेल के कारण मुंबई मनपा के अंग्रेजी स्कूलों में २७ फीसदी, जबकि पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में १२५ फीसदी छात्र एडमिशन बढ़ा था। इसलिए इस पहल को मुंबई के बाहर राज्यभर में विस्तार करिए और उसकी शुरुआत भिवंडी से करिए। इस तरह की मांग रईस शेख ने की।