मुख्यपृष्ठनए समाचारअनुशासनहीन है मुंबई-पुणे हाइवे! ... नियम तोड़नेवाले ४१ हजार वाहन चालक नपे

अनुशासनहीन है मुंबई-पुणे हाइवे! … नियम तोड़नेवाले ४१ हजार वाहन चालक नपे

• परिवहन विभाग ने की करोड़ों की कमाई
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे जिसे `प्रगति के राजमार्ग’ के रूप में जाना जाता है वह अब एक अनुशासनहीन राजमार्ग बन गया है। इस रूट पर जहां रोजाना लाखों कारें दौड़ती हैं वहीं यह बात सामने आई है कि कई लोग ट्रै्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं। पिछले पांच माह में परिवहन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करनेवाले ४०,९०० वाहनों पर कार्रवाई कर ७ करोड़ २२ लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। इसमें तेज गति से कार चलाने वालों की संख्या करीब सात हजार है।
मुंबई-पुणे हाइवे पर हादसों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे रोकने के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों की अधिकतम गति सीमा ८० किमी प्रति घंटा तय की है। साथ ही भारी वाहनों को निर्देश दिए हैं कि लेन अनुशासन का पालन करें और लेन कटिंग न करें। लेकिन लगता है कि वाहन चालक इसका पालन नहीं कर रहे हैं। दिसंबर २०२२ से अब तक गति सीमा से अधिक ६, ९८३ वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। साथ ही लेन काटने के मामले में ६,४४१ चालकों, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के मामले में ६,०१२ चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

बिना बीमा और परमिट वाहनों की है लंबी संख्या
मुंबई-पुणे राजमार्ग के साथ-साथ राज्य भर में कई वाहन बिना बीमा या परमिट के चलते हैं। इसलिए दुर्घटना होने पर यह सवाल उठता है कि इसकी भरपाई कौन करे? पिछले पांच माह में परिवहन विभाग ने मुंबई-पुणे हाइवे पर बिना लाइसेंस वाले १,४३६ और बिना लाइसेंस वाले ३६४ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अन्य समाचार