मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई टू पुणे ड्रग्स एक्सप्रेस! ... महाराष्ट्र में बन रहा है `उड़ता...

मुंबई टू पुणे ड्रग्स एक्सप्रेस! … महाराष्ट्र में बन रहा है `उड़ता पंजाब’

सामना संवाददाता / मुंबई
पिछले कुछ महीने से मुंबई सहित आस-पास के शहर में ड्रग्स तस्करी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ पिछले एक महीने में मुंबई और आस-पास के शहरों में नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए १६ किलो ड्रग्स बरामद करते हुए १६ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त ड्रग्स की कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ बताई जा रही है। इसके पहले पुणे पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए ४,००० करोड़ रुपए की २,००० किलो एमडी ड्रग्स जब्त की थी। लगातार हो रही इस कार्रवाई को देख कहा जाने लगा है कि महाराष्ट्र उड़ता पंजाब बन रहा है।
मुंबई पुलिस की तरफ से १५ अगस्त को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस बीच बुधवार भोर में ऐरोली टोल नाके के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एमडी पावडर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह आरोपी एमडी पावडर कार में रख कर ले जा रहा था। जांच में पता चला कि इसके साथ एक अन्य आरोपी भी इस कारोबार में जुड़ा हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है। लेकिन इस कार्रवाई के बाद लगातार मुंबई और आस पास के शहरों में ड्रग्स तस्करी के बढ़ते मामलों को देख साफ हो रहा है कि एक बार फिर मुंबई उड़ता पंजाब बनता जा रहा है। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने पिछले कुछ महीने में साढ़े तीन करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ १६ किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया है और १६ तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां सहार गांव, नालासोपारा, सांताक्रूज, कुर्ला, भायखला और अन्य इलाकों से की गईं।
नमक के पैकेट में छुपाया ड्रग्स
ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पिछले साल पुणे की येरवडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए थे। इसके बाद से दोनों ड्रग्स बेचने का काम करने लगे। आरोप है कि दोनों युवाओं और छात्रों को निशाना बनाते थे और पुणे में बड़ी मात्रा में ड्रग्स बेचते थे। पुणे में देशभर से लाखों छात्र पढ़ने के लिए आते हैं, जबकि हजारों की संख्या में बाहर से आए युवा यहां नौकरी करते हैं। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए ड्रग्स को नमक के पैकेट में छिपाया था।

अन्य समाचार