मुख्यपृष्ठनए समाचार30 दिन में घोषित मुंबई यूनिवर्सिटी परिणामों से विदेश जाने वाले विद्यार्थियों...

30 दिन में घोषित मुंबई यूनिवर्सिटी परिणामों से विदेश जाने वाले विद्यार्थियों को लाभ

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई यूनिवर्सिटी परीक्षाओं के अक्सर लेट घोषित परिणामों के चलते विदेश में शिक्षा लेने वाले छात्रों को भारी मशक्कत करनी पड़ती है। इस बार मुंबई यूनिवर्सिटी की 30 दिन में घोषित परिणामों के चलते विदेश में जाकर शिक्षा लेने वाले छात्रों को राहत मिली है। इस बार 1 लाख 25 हजार से ज्यादा छात्रों की डिग्री परीक्षाओं के नतीजे मुंबई यूनिवर्सिटी ने घोषित किए हैं।
मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा 2023_2024 शैक्षणिक वर्ष के ग्रीष्मकालीन सत्र की डिग्री पाठ्यक्रम परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की गईं थी और उनके परिणाम मई महीने के अंत में ही घोषित किए गए। इन सभी 22 डिग्री परीक्षा के परिणाम रिकॉर्ड समय यानी 30 दिनों के भीतर घोषित किए गए हैं। इसके चलते मुंबई यूनिवर्सिटी ने 1 लाख 25 हजार छात्रों को राहत दी है। मुंबई विश्वविद्यालय मई में महत्वपूर्ण डिग्री परीक्षा के परिणाम घोषित करने वाला महाराष्ट्र का एकमात्र विश्वविद्यालय बन गया है।
परिणाम 30 दिनों के भीतर घोषित
ग्रीष्मकालीन सत्र में विभिन्न डिग्री के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम अक्सर जून महीने में मुंबई यूनिवर्सिटी घोषित करती है। इस बार मुंबई यूनिवर्सिटी ने 30 दिनों के भीतर परीक्षाओं के परिणाम घोषित किया है। इसमें बीकॉम, बीए, बीएससी, बीएमएस, बीए एमएमसी, बीएससी आईटी, बीआर्किटेक्चर के साथ-साथ कुल 22 डिग्री परीक्षाओं के महत्वपूर्ण परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं।
विदेश जाने वाले विद्यार्थियों को लाभ
मुंबई यूनिवर्सिटी से हर साल 20 हजार से ज्यादा छात्र उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न देशों में जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं। विदेशी उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया चार से पांच महीने पहले शुरू हो जाती है इसलिए छात्रों को जून में परिणामों की आवश्यकता होती है, क्योंकि परिणामों के बाद उन्हें कॉलेज से प्रतिलेख लेना होता है और विश्व शिक्षा सेवा के माध्यम से विदेशों के विश्वविद्यालयों को भेजना होता है। मुंबई विश्वविद्यालय ने विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले सभी छात्रों को राहत मिली है। डिग्री परिणाम जल्दी घोषित किए जानें से भारत में उच्च अध्ययन और नौकरियों के लिए परिणामों की शीघ्र घोषणा से छात्रों को लाभ हुआ है।

अन्य समाचार