केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट
नागरिकों से मास्क लगाने की अपील
सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदुस्थान में एच३एन२ अर्थात इन्फ्लूएंजा, एच१एन१ मतलब स्वाइन फ्लू और कोरोना ये तीनों वायरस एक साथ मिलकर तिहरा अटैक कर रहे हैं। इसकी वजह से देश में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस तिहरे विषाणु संकट में नागरिकों से मास्क लगाने की अपील की गई है। साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट रहने और स्वास्थ्य तंत्रों को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि देश के महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, दिल्ली में एच३एन२ वैरिएंट के संक्रमण से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक देश में सात मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें कर्नाटक और असम में क्रमश: एक-एक मौतें हुई हैं। इसी तरह महाराष्ट्र के पुणे, पिंपरी चिंचवड़, नगर और नागपुर में क्रमश: एक-एक मौत हुई है। उल्लेखनीय यह है कि इन्फ्लूएंजा के अलग-अलग वैरिएंट अब तक मिले हैं।
तमिलनाडु में एच१एन१ के सर्वाधिक मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक ५४५ मरीज तमिलनाडु में मिले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में १७०, गुजरात में १७०, केरल में ४२ और पंजाब में २८ मरीज मिले हैं।
१०९ दिन के बाद ५ हजार पर पहुंचे कोरोना मरीज
कोरोना वायरस ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है। देश में १०९ दिनों के बाद कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या ५,०२६ पर पहुंच गई है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को पत्र लिखकर टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
महाराष्ट्र और गुजरात में नया वैरिएंट
महाराष्ट्र और गुजरात में १५ फरवरी के बाद कोरोना मरीजों की जांच में नया वैरिएंट मिला है। इस वैरिएंट का नाम एक्सबीबी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ओमायक्रॉन के दो सब वैरिएंट से यह तैयार हुआ है।