मुख्यपृष्ठनए समाचारगणेश विसर्जन के लिए तैयार मुंबईकर ...२३,४०० पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

गणेश विसर्जन के लिए तैयार मुंबईकर …२३,४०० पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

सामना संवाददाता / मुंबई
अनंत चतुर्दशी को बाप्पा की मूर्ति विसर्जन के लिए मुंबई पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। गणेश विसर्जन के अवसर पर मुंबई पुलिस ने २३,४०० पुलिसकर्मियों की एक विशाल फौज तैनात की है। इनमें २,९०० पुलिस अधिकारी और २०,५०० पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। इस सुरक्षा व्यवस्था में ४० पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और ५० सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भी विशेष रूप से तैनात रहेंगे।
राज्य रिजर्व पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स और दंगा नियंत्रण पथक को तैनात किया गया है। बाप्पा की मूर्तियों के विसर्जन पर नजर रखने के लिए ड्रोन वैâमरों के साथ-साथ सीसीटीवी वैâमरों का भी उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा महिला और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गणेशोत्सव के दौरान यानी ०७ सितंबर से लेकर १७ सितंबर तक दक्षिण मुंबई में सुबह ११ बजे से अगले दिन सुबह ८ बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों और निजी बसों के प्रवेश और चलने पर रोक लगाई गई है। हालांकि सब्जी, दूध, बेकरी उत्पाद, पीने का पानी, पेट्रोलियम उत्पाद, एंबुलेंस, सरकारी और अर्ध-सरकारी वाहन और स्कूल बसों को इस रोक से छूट दी गई है। मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहनों और यात्रियों को ढोने वाली निजी बसों को केवल उनकी निजी पार्किंग जगह या अधिकृत ‘पे एंड पार्क’ क्षेत्र में ही पार्क की जा सकती हैं। सड़क पर पार्किंग की पूरी तरह से मनाही है।

अन्य समाचार