मुख्यपृष्ठनए समाचारघाती सरकार से मुंबईकर भिड़ेंगे अधिकार लेकर रहेंगे!..वर्षा गायकवाड ने फटकारा

घाती सरकार से मुंबईकर भिड़ेंगे अधिकार लेकर रहेंगे!..वर्षा गायकवाड ने फटकारा

सामना संवाददाता / मुंबई

कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सड़क की दुर्दशा का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए घाती सरकार पर हमला किया है। पोस्ट में उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा है करदाताओं का पैसा दल बदलुओं के लिए उपयोग करके जनता को जो परेशान किया जा रहा है, जनता हर परेशानी का हिसाब लेते हुए आपको पराजित करेगी। इसके साथ ही मुंबईकर अब भिड़ेंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे। आगामी चुनाव में जनता आपका पैâसला करेगी।
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने धारावी के अन्ना नगर परिसर में एक सड़क की दुर्दशा का वीडियो साझा किया है। इस सड़क पर गड्ढों का साम्राज्य है और पूरा सड़क कीचड़ से भरा हुआ है। उन्होंने इस वीडियो के साथ एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि क्या इसे सड़क कहा जा सकता है? इस सरकार ने मुंबई की यह क्या हालत कर दी है। पहले पालक मंत्री ने अवैध हस्तक्षेप करके हमारे विकास कार्यों के लिए मांगी गई विकास निधि को रोक दिया। फिर उसी निधि को गाजर की तरह दिखाकर मुख्यमंत्री और उनके साथियों ने पक्षांतर के लिए उपयोग किया।

अन्य समाचार