मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई के डिब्बावालों का आघाड़ी को समर्थन ... `उद्धव ठाकरे के साथ...

मुंबई के डिब्बावालों का आघाड़ी को समर्थन … `उद्धव ठाकरे के साथ मजबूती से खड़ा है संघ’ …डिब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर की घोषणा

सामना संवाददाता / मुंबई
आगामी विधानसभा चुनाव में मुंबई के डिब्बावाला एसोसिएशन ने महाविकास आघाड़ी को अपना समर्थन देने का एलान किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे हमेशा डिब्बावालों के साथ मजबूती से खड़े रहे है, इसलिए डिब्बावाला एसोसिएशन ने शिवसेना के साथ खड़ा रहने का निर्णय लिया है। तलेकर के अनुसार, डिब्बावाले कर्मचारियों पर शिवसेना का विश्वास और समर्थन ही उन्हें महाविकास आघाड़ी को समर्थन देने के लिए प्रेरित करने वाला साबित हुआ है।
तलेकर ने कहा कि शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में डिब्बावालों के लिए कई महत्वपूर्ण पैâसले लिए गए हैं। इसमें बांद्रा में डिब्बावालों के लिए `डिब्बावाला भवन’ का निर्माण, कुछ रेलवे स्टेशनों पर साइकिल स्टैंड की सुविधा उपलब्ध कराना और मनपा अस्पतालों में आरक्षित बेड रखना जैसे उल्लेखनीय काम किए हैं। तलेकर ने आगे कहा कि डिब्बावालों ने शिवसेना का कल भी समर्थन किया था, आज भी कर रहे हैं और भविष्य में भी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे।
डिब्बावालों की कई समस्याओं का समाधान शिवसेना ने निकाला है। वर्तमान में मुंबई में घरों के मुद्दे को लेकर उद्धव ठाकरे ने विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने डिब्बावालों के लिए किफायती दर पर घरों की व्यवस्था करने का विचार किया है, जिससे उन्हें मुंबई में ही बसने का अवसर मिल सके। इससे डिब्बावालों में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर गहरा विश्वास पैदा हुआ है। शिवसेना का नेतृत्व कर रहे उद्धव ठाकरे के बारे में बात करते हुए तलेकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे जो हमारे लिए करेंगे वही हमारा सम्मान होगा, और जो नीति तय करेंगे, वही हमारा मार्गदर्शन। डिब्बावालों के समर्थन से मुंबई, उपनगर और पुणे जिले की विधानसभा सीटों पर असर महाविकास आघाड़ी के पक्ष में अवश्य दिखेगा, ऐसा विश्वास तलेकर ने व्यक्त किया।

 

 

 

 

 

अन्य समाचार