कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत; गिरफ्तारी की हुई मांग
सामना संवाददाता / मुंबई
चुनाव प्रचार सभा में कांग्रेस की आलोचना करते समय चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार की जुबान फिसल गई। प्रधानमंत्री मोदी के सामने ही मुनगंटीवार ने भाई-बहनों को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए विवादित बयान दिया। उनके इस बयान की हर तरफ निंदा और राज्यभर में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। साथ ही कांग्रेस ने मुनगंटीवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री मुनगंटीवार द्वारा भाई-बहन के रिश्ते को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान से कांग्रेस के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं। चंद्रपुर में आयोजित एक सभा में हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। उसी समय उनके सामने कांग्रेस की आलोचना करते हुए मुनगंटीवार ने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेश गवली ने मुनगंटीवार के खिलाफ जाफराबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। चंद्रपुर लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार प्रचार सभा में असभ्य भाषा का इस्तेमाल कर मुसीबत में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर नेटीजन उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
मुनगंटीवार की सफाई
इस पर मुनगंटीवार ने सफाई देते हुए कहा है कि मेरे भाषण की आधी क्लिप घुमाई जा रही है। आपात के दौरान विरोधियों की जानकारी निकालने के लिए किस तरह से अत्याचार किया उसका वह संदर्भ था। उन्होंने पूछा कि सिख दंगों में निर्दोष सिखों की हत्या करने वाले तानाशाह कौन हैं?
जनता सिखाएगी सबक -विजय वडेट्टीवार
मुनगंटीवार का विचार और भाषा कितनी संस्कारविहीन है ये कल महाराष्ट्र की जनता ने देख लिया। महाराष्ट्र की संस्कृति पर कालिख पोतनेवाले ऐसे लोगों को यहां की जनता सबक सिखाएगी। इस तरह की चेतावनी विरोधी पक्षनेता विजय वडेट्टीवार ने दी है।
मुनगंटीवार की रद्द करो उम्मीदवारी -अतुल लोंढे
चंद्रपुर के भाजपा प्रत्याशी मुनगंटीवार की चंद्रपुर स्थित प्रचार सभा में भाषा असंयमित और दो समाजों में शत्रुता पैदा करनेवाली है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता और चुनाव नियमों का उल्लंघन किया है। ऐसे में मुनगंटीवार की उम्मीदवारी रद्द कराने की मांग करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने चुनाव आयोग के पास उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा को देश से माफी मांगनी चाहिए -जितेंद्र आव्हाड
मुनगंटीवार ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह संपूर्ण हिंदुस्थान के रीति-रिवाजों और संस्कृति का अपमान है। क्या हमेशा अपनी विशिष्टता का दावा करने वाली भाजपा को इस भाषा में भाई-बहन के संबंधों के बारे में बात करना शोभा देता है? राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड ने मांग की कि मुनगंटीवार को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए और जिस पार्टी का वे नेतृत्व करते हैं, उस भाजपा को भी देश से माफी मांगनी चाहिए।