धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
मुंबई और उसके आस-पास के शहरों में दिन में गर्मी और रात में सर्दी महसूस हो रही है। इस तरह बदलता मौसम कई बीमारियों को न्योता दे रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक, शहर में इस समय सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, डिहाइड्रेशन और श्वसन जैसे रोगों के मामलों में तेजी आई है। ऐसे में उन्होंने सभी को सलाह देते हुए कहा है कि उचित आहार लें। साथ ही पर्याप्त नींद लें, ताकि इन रोगों से बचने में मदद मिल सके।
उल्लेखनीय है कि मुंबई और उसके आस-पास क्षेत्रों में पिछले सप्ताह कई दिनों तक बारिश हुई थी। इससे मुंबईकरों ने गर्मी से कुछ हद तक राहत महसूस की थी, लेकिन बारिश अब पूरी तरह से थम चुकी है। इसलिए मुंबईकर अक्टूबर में हीट का सामना कर रहे हैं। मुंबई में दिन में भीषण गर्मी पड़ रही है, जबकि रात से लेकर सुबह तक गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है। इस तरह का मौसम लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है, क्योंकि सर्दी, खांसी, बुखार से लेकर डिहाइड्रेशन और श्वसन संबंधी रोगों के मामलों में इजाफा हुआ है। जेजे अस्पताल में प्रोफेसर डॉ. मधुकर गायकवाड ने कहा कि मुंबई में कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में सर्दी, खांसी और बुखार के मामलों में ३० फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में इन मामलों में और भी वृद्धि हो सकती है।