मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा ने मुंबई में २,७२९ मंडलों को पंडाल लगाने की दी अनुमति!...

मनपा ने मुंबई में २,७२९ मंडलों को पंडाल लगाने की दी अनुमति! …खामियों से ३७६ आवेदन हुए नामंजूर

• ३,७६७ मंडलों के आए थे आवेदन
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में आज से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। ऐसे में शहर के सभी सार्वजनिक मंडलों ने अपने-अपने पंडालों में बाप्पा के आगमन पर स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इन सबके बीच मनपा ने १ अगस्त से ही सभी सार्वजनिक गणेश मंडलों को अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रबंध किया था। इसके तहत सोमवार तक कुल ३,७६७ सार्वजनिक मंडलों के आवेदन आए। इनमें से मनपा ने २,७२९ मंडलों को पंडाल लगाने समेत अन्य अनुमतियां दे दी हैं। हालांकि, आवेदन करते समय की गई गलतियों के चलते ३७६ आवेदन नामंजूर कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मनपा को एक अगस्त से शहर की सड़कों पर गणपति पंडाल स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मिलना शुरू हो गया था। आवेदन को सुगम बनाने के लिए मनपा ने एक-खिड़की योजना प्रणाली लागू की थी। इसके माध्यम से गणेशोत्सव मंडल पुलिस, यातायात पुलिस और फायर ब्रिगेड में अलग से चक्कर लगाए बिना एक ही स्थान पर पंडाल लगाने समेत सभी अनुमतियां नि:शुल्क दी गई हैं। हालांकि, इसके लिए १,००० रुपए की सुरक्षा जमा राशि अनिवार्य की गई थी। मनपा के मुताबिक, २,७२९ मंडलों को पंडाल लगाने की अनुमति दे दी गई है, जबकि ३७६ आवेदनों को नामंजूर कर दिया गया है।
यहां नामंजूर हुए आवेदन
मनपा प्रशासन के मुताबिक, मुंबई में कुल ३,७६७ आवेदन आए थे। इनमें से ६६५ दोबारा आवेदन किए गए थे, वहीं सहायक अभियंता परिरक्षण ने सर्वाधिक ३३०, ट्रैफिक पुलिस ने २६, स्थानीय पुलिस थानों ने ११ और सहायक आयुक्त ने ६ आवेदनों को नामंजूर कर दिया। बताया गया है कि एक ही स्थान पर पंडाल बनाने के लिए दो मंडलों द्वारा आवेदन किए जाने अथवा यातायात पुलिस द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर आवेदन को रद्द कर दिया जाता है।
इस तरह है मनपा की तैयारी
गणपति की मूर्ति विसर्जन के लिए १९१ कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया जा रहा है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है। नागरिकों की सुविधा के लिए वाहन आधारित मोबाइल कृत्रिम तालाब भी बनाए गए हैं। शोभायात्रा के मार्गों पर पेड़ों की शाखाओं की छंटाई का काम पूरा हो गया है, साथ ही लटके तारों को हटाया जा चुका है। विसर्जन स्थल पर कार्यरत स्वयंसेवकों की विभाग स्तरीय बैठक होगी। प्रमुख विसर्जन स्थलों पर पीने का पानी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। विसर्जन स्थल के पास नागरिकों को सशुल्क शौचालय नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उत्सव के दौरान यातायात की दृष्टि से विसर्जन आयोजन स्थल के जितना करीब संभव हो नि:शुल्क पार्किंग उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। आवश्यक विसर्जन स्थलों पर जर्मन राफ्ट अधिक संख्या में उपलब्ध रहेंगे। सार्वजनिक गणेश मंडलों के मंडप क्षेत्र में अधिक कचरा संग्रह बॉक्स रखे जाएंगे। यातायात को सुचारु रखने के लिए स्वयंसेवकों की मदद ली जाएगी। एफडीए के सहयोग से त्योहार के दौरान मिठाई की दुकानों, प्रतिष्ठानों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। विसर्जन स्थल पर अधिक से अधिक निर्माल्य कलश रखे गए हैं। निर्माल्य वाहक मोबाइल वाहन उपलब्ध रहेगा। खतरनाक पुलों के दोनों तरफ लंबी दूरी तक सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे।

गणेशोत्सव के लिए पुलिस का पुख्ता इंतजाम!
• सुरक्षा व्यवस्था में ५६६ पुलिसकर्मी तैनात
• १५९ सार्वजनिक व १० हजार से ज्यादा घरेलू गणपति मूर्तियां
सामना संवाददाता / भिवंडी
अतिसंवेदनशील शहर भिवंडी में गणेशोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर ५६६ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा एसआरपी की तीन प्लाटून को तैनात किया गया है, जो शहर में चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगी। साथ ही प्रतिबंधक कार्रवाई के तहत किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए कई दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भिवंडी में गणेशोत्सव के मद्देनजर १५९ सार्वजनिक पंडालों के साथ १० हजार ३५८ घरेलू मूर्तियों की स्थापना की जा रही है, जिनका विसर्जन यहां के अलग-अलग इलाकों के १३ विसर्जन घाटों पर होनेवाला है। पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने बताया कि इसके लिए यहां सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक डीसीपी के अलावा तीन सहायक पुलिस आयुक्त, १८ पुलिस निरीक्षक, ५९ सहायक पुलिस निरीक्षक व पुलिस उपनिरीक्षक सहित ४८५ पुलिसकर्मियों के अलावा ३० होमगार्ड को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए एसआरपी की तीन प्लाटून को तैनात किया गया है। साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है, ताकि शहर की शांति व्यवस्था बनी रहे। ढवले ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने पूरे शहर पर २४ घंटा नजर रखने के लिए कुल ७० सीसीटीवी वैâमरे लगाने के लिए मनपा आयुक्त को कहा गया है। इसके साथ ही उनके अंडर में शहरभर में १० अधिकारी व ४० कर्मचारी सहित ५० पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। गणेशोत्सव तक भिवंडी में तैनात सारे पुलिसकर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है।
पुलिस ने शहरभर में किया रूट मार्च
गणेशोत्सव व ईद ए मिलादुन्नवी के मद्देनजर सोमवार की शाम डीसीपी नवनाथ ढवले के नेतृत्व में शहरभर में रूट मार्च किया गया। उक्त रूट मार्च पुलिस संकुल से शुरू होकर बंजारपट्टी, शिवाजी चौक, केसरबाग से होकर दिवाण शाह पहुंचा, जहां से उक्त रूट मार्च भंडारी कंपाउंड के रतन सिनेमा से होकर धामणकर नाका पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान डीसीपी नवनाथ ढवले, दो सहायक आयुक्त, १३ पुलिस निरीक्षक ११९ पुलिसकर्मी, ठाणे आरसीपी व ३ एसआरपीएफ स्ट्राइकिंग शामिल हुए।

अन्य समाचार