मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा जुटा रही है शिंदे के लिए चुनावी फंड! ... घटिया कुकर के...

मनपा जुटा रही है शिंदे के लिए चुनावी फंड! … घटिया कुकर के बाद अब बेकार साड़ी, छतरी बांटने की तैयारी

– गरीबों में बांटने के लिए खरीदे गए हैं ४१,००० कुकर
सामना संवाददाता / मुंबई
आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए शिंदे गुट के जनप्रतिनिधियों के लिए फंड जुटाने के लिए खुलकर सरकारी योजनाओं में भ्रष्ट्राचार किया जा रहा है। इसमें तमाम सरकारी संस्थानों को आगे करके टेंडर और जनता के हित को ताक पर रखकर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मनपा के एल वॉर्ड का एक मामला सामने आया है। जहां गरीबों में बांटने के लिए सस्ते कुकर खरीदे गए हैं, जिसकी कीमत ५०० रुपए भी नहीं होगी, लेकिन उसके लिए मनपा ने मिलीभगत से ४ गुना अधिक मतलब २,४०० रुपए अदा किया है।
मनपा के एल वॉर्ड ने अपने फंड से सस्ते और घटिया कुकर की यह खरीदारी बोरीवली के गुरुदेव ट्रेडर्स से की है, जबकि इसकी कीमत एक ब्रांडेड कुकर से भी दोगुनी अदा की गई है। इस कुकर के पैकेट पर एमआरपी १,५४५ रुपए लिखी गई है और मनपा ने २,४०० रुपए अदा किए हैं। इस संदर्भ में प्रतिक्रिया लेने के लिए एल वॉर्ड के सहायक आयुक्त धनाजी हरलेकर से संपर्क करने की बार-बार कोशिश की गई, लेकिन वह उपलब्ध नहीं थे।
गरीब और जरूरतमंद नागरिकों के साथ-साथ एल वॉर्ड क्षेत्राधिकार के बीपीएल कार्डधारकों के लिए वितरण के लिए इसी वर्ष फरवरी महीने में ४१,००० कुकर खरीदे गए थे। अब पूरे चांदिवली विधानसभा में यह बांटा जा रहा है। शिवसेना के पूर्व नगरसेवक ईश्वर तायड़े ने आरोप लगाया है कि इसके जरिए मनपा अधिकारियों की मिलीभगत से शिंदे गुट के नेताओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है। पूर्व नगरसेवक असरफ आजमी ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों से मनपा के लिए शिंदे गुट के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर काम कर रहे हैं। आखिर यह भ्रष्टाचार क्या विधायक दिलीप लांडे के लिए तो नहीं किया गया?

घटिया कुकर
जिन नागरिकों को ये कुकर मिले हैं, वे इनकी घटिया गुणवत्ता की शिकायत कर रहे हैं। कुकर की फिनिशिंग भी बराबर नहीं है। ढक्कन खराब है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि बांटे गए कुकर की बाजार में कीमत लगभग ५०० से ६०० रुपए है। बांटे गए कुकर इलेक्ट्रॉन और स्टार गंगा कंपनी का है, जबकि प्रतिष्ठित ब्रांड पिजन का समान स्पेसिफिकेशन वाला कुकर ऑनलाइन ८५० रुपए में उपलब्ध है।

अन्य समाचार