मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा की कार्यप्रणाली सुस्त... मुंबई कैसे होगी `प्रदूषणमुक्त'!

मनपा की कार्यप्रणाली सुस्त… मुंबई कैसे होगी `प्रदूषणमुक्त’!

  • समिति की ओर से बनी योजना सिर्फ कागजों पर
  • सिफारिश के बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं

सामना संवाददाता / मुंबई
महानगर मुंबई में वायु प्रदूषण और धूल को कम करने के लिए मनपा ने एक सात सदस्यीय समिति बनाई थी। इस समिति ने मार्च में ही एक रिपोर्ट और सुझाव मनपा को सौंप दियाा था। उसके बाद मनपा ने मात्र खानापूर्ति करते हुए वॉर्ड स्तर पर प्रदूषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया, किंतु सुझाव को अब तक अमल में नहीं लाया गया है। सुझाव सिर्फ कागजों में दबकर रह गए हैं। अब ऐसे में मनपा की सुस्त कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर मुंबई प्रदूषणमुक्त कैसे होगी? मनपा के पूर्व नगरसेवकों का मानना है कि मनपा मुंबई में प्रदूषण कंट्रोल को लेकर गंभीर नहीं है इसीलिए योजना अभी कागजों पर ही है। यह योजना एक अप्रैल से लागू होने वाली थी लेकिन उसे लेकर किसी भी तरह के कदम नहीं उठाए गए हैं।
समिति के ये थे सुझाव
समिति ने सुझाव दिया था कि निर्माणाधीन इमारतों के बाहरी हिस्से में डस्ट असेप्टर लगे होने चाहिए, जिनमें डस्ट-प्रूफ पर्दे या शीट हों, बार-बार पानी का छिड़काव हो, ताकि धूल न उड़े, खुदाई के दौरान पानी का छिड़काव हो, २४ घंटे से कम समय में मलबे और धूल को हटाया जाना जरूरी हो, निर्माण मजबूत हों, खाना बनाने के लिए लकड़ी आदि नहीं जलानी चाहिए, बल्कि गैस का उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा यह भी सुझाव दिया गया कि सड़क की सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, सड़कों की सफाई के लिए मैकेनिकल स्वीपर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और आग जलाने के लिए खुली जगहों की तलाश की जानी चाहिए।
क्या है मामला?
दिसंबर के बाद से मुंबई में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया था। प्रदूषण को खत्म करने के लिए १२ मार्च को सात सदस्यों की एक समिति नियुक्त की गई थी। समिति ने बेहतर सुझाव दिए थे। इन सदस्यों की समिति द्वारा रिपोर्ट मार्च के अंत में नगर आयुक्त द्वारा इकबाल सिंह चहल को सौंपी गई थी। उस रिपोर्ट पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। जानकारों की मानें तो अभी तक प्रदूषण को नियंत्रित करने वाली टीम में कोई नियुक्ति नहीं हुई है। प्रदूषण फैलाने वाले कारकों पर नजर रखने के लिए वॉर्ड स्तर की टीमें अभी भी गठित नहीं हो पाई हैं।

अन्य समाचार