सामना संवाददाता / भिवंडी
भिवंडी मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को शहर में अनधिकृत निर्माण पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद भिवंडी शहर में अवैध निर्माणों पर मनपा प्रशासन की निगरानी बढ़ गई है, जिसके तहत स्थानीय शास्त्री नगर इलाके में दो मंजिला किए जा रहे अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भिवंडी मनपा प्रभाग समिति क्रमांक-३ के अंतर्गत आने वाले शास्त्री नगर में संपत्ति क्रमांक ४/बी पर तल व दो मंजिला भवन का निर्माण किया गया है। उक्त इमारत अवैध होने के कारण उन पर मनपा प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने के साथ ही इस पर एमआरटीपी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बावजूद इस अवैध बिल्डिंग का निर्माण कार्य जारी था। आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के बाद प्रभाग समिति-३ के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने मनपा की टीम के साथ गुरुवार को मौके पर पहुंचकर जेसीबी और मजदूरों की मदद से इमारत को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद शहर में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है। इधर आयुक्त ने चेतावनी दी है कि शहर में किए जा रहे अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। आयुक्त के कड़े रुख से अवैध निर्माण में संलिप्त बिल्डरों की नींद उड़ गई है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि भविष्य में और कितनी इमारतों पर हथौड़ा चलाया जाता है।