मुख्यपृष्ठनए समाचारबेरोजगारों की जेब पर मनपा का डाका! ...नौकरी के लिए प्रति प्रत्याशी...

बेरोजगारों की जेब पर मनपा का डाका! …नौकरी के लिए प्रति प्रत्याशी रु. १,००० की वसूली

-लगभग दो लाख आवेदन आने की संभावना
-करीब २० करोड़ रुपए जमा होने का अनुमान
रामदिनेश यादव / मुंबई
देश में इन दिनों २० प्रतिशत से ज्यादा लोग बेरोजगार हैं। मुंबई और महाराष्ट्र में भी आंकड़ा लगभग इतना ही है। ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं की जेब पर मुंबई मनपा डाका डालनेवाली है। इसके तहत वह इन बेरोजगारों से फॉर्म भरने के नाम पर प्रति फॉर्म एक-एक हजार वसूलने वाली है।
बता दें कि मुंबई मनपा ने १,८४७ क्लर्क पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगवाया है। मनपा की शर्त के अनुसार आवेदन शुल्क का पैसा वापस नहीं होगा। मनपा के अनुसार, लगभग २ लाख लोग इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करेंगे। ऐसे में मनपा की यह योजना बेरोजगार युवकों के लिए लूट जैसी साबित हो रही है। आवेदन शुल्क अधिक होने से नाराज बेरोजगार पूछ रहे हैं कि यह हमारे लिए भर्ती प्रक्रिया है या मनपा के लिए कमाई का जरिया? लोग इसे चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे सरकार की धनउगाही भी बता रहे हैं।
बता दें मनपा ने अपने कई विभागों में क्लर्क के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि ८ सितंबर, २०२४ है। मनपा में ग्रुप सी, क्लर्क ग्रेड में १,८४६ कार्यकारी सहायक पदों को भरना इस भर्ती कार्यक्रम का लक्ष्य है। इस पदों के लिए वेतन २५,५०० से ८१,१०० रुपए भत्ता शुरुआती दौर से मिलेगा। आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ९०० रुपए शुल्क देना होगा। मनपा कार्यकारी सहायक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए और पात्र होने के लिए आवेदकों को महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ उम्मीदवारों की आयु ३८ वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और कम से कम १८ वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित समूहों के अंतर्गत आनेवाले उम्मीदवार आयु में छूट के पात्र हैं।

अन्य समाचार

आया वसंत