मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी की घाटकोपर सभा पर खर्च हुआ मनपा की तिजोरी से रु....

मोदी की घाटकोपर सभा पर खर्च हुआ मनपा की तिजोरी से रु. ४ करोड़! -सांसद संजय राऊत का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को घाटकोपर में रोड शो हुआ। इस रोड शो के लिए पूरी मुंबई को जाम कर दिया गया था। मोदी के इस रोड शो से मुंबईकरों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। एक तरफ जहां मुंबईकर इस सभा से परेशान हुए, वहीं अब खबर आ रही है कि उस रोड शो की कीमत भी मुंबईकरों की जेब से चुकाई गई है। यह खुलासा करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष नेता व सांसद संजय राऊत ने कहा है कि मोदी की सभा के लिए मनपा की तिजोरी से लगभग ४ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। मोदी की सभा का बोझ मुंबईकरों की जेब पर ही डाला गया।
उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा द्वारा देश में ‘चार सौ पार’ का नारा दिया गया हो, लेकिन इससे पहले दो बार हुए बड़े घोटालों के कारण लोगों की तरफ से भाजपा को कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। जिसके चलते महाराष्ट्र में मोदी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही हैं। खुद नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में करीब २५ जनसभाएं की है। मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर सोमवार, २० मई को मतदान हो रहा है। इसलिए मोदी ने घाटकोपर में भाजपा उम्मीदवार मिहिर कोटेचा के प्रचार के लिए रोड शो किया। इस रोड शो के लिए मुंबई की कई सड़कों पर काम किया गया, ज्यादा पुलिस बल बुलाया गया, बैरिकेड्स लगाए गए।

अन्य समाचार