मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा का गलत काम... फुटपाथ पर बनाई बैठक व्यवस्था!

मनपा का गलत काम… फुटपाथ पर बनाई बैठक व्यवस्था!

  • पादचारी यात्री हो रहे परेशान
  • कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे

सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे मनपा क्षेत्र के अंतर्गत फुटपाथ पर विभिन्न जगहों पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है। ठाणे-पूर्व में स्टेशन के समीप कोपरी परिसर में फुटपाथ पर बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है। मनपा के इस गलत काम की वजह से पादचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पादचारियों ने मनपा के साथ कई बार पत्र व्यवहार किया। इसके बावजूद कोई उचित कदम न उठाने पर अब पादचारियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
बता दें कि वर्तमान में ठाणे के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत और शहर के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। दूसरी ओर मनपा की ओर से फुटपाथ पर ही नागरिकों के बैठने की व्यवस्था करने का काम भी तेजी से चल रहा है। मानपाड़ा में भी इसी तरह की बैठक की व्यवस्था स्थापित की गई है। लेकिन बस स्टैंड के किनारे लगाई गई बैठक व्यवस्था गोलाकार है, जिससे नागरिकों का चलना मुश्किल हो गया है। इसी तरह की बैठक व्यवस्था अब कोपरी में भी स्थापित की गई है। काम शुरू होने के बाद से ही निवासी इसका विरोध कर रहे हैं। मनपा का कर्तव्य है कि फुटपाथ नागरिकों के चलने लायक हो इसलिए फुटपाथ पर बैठनेवाले फेरीवालों पर कार्रवाई की जा रही है।
कोर्ट के आदेश की अवहेलना
यहां तक ​​कि कोर्ट ने भी स्पष्ट किया है कि फुटपाथ नागरिकों के चलने के लिए होना चाहिए। दूसरी ओर मनपा की ओर से उसी फुटपाथ पर बैठक व्यवस्था की जा रही है। साथ ही कोपरी में स्थापित की गई बैठक व्यवस्था को पियक्कड़ों ने अपना अड्डा बना लिया है, जिससे निवासियों को कष्ट उठाना पड़ता है। वरिष्ठ नागरिकों ने यह मामला वकील समीर देशपांडे तक पहुंचाया है। इस संबंध में शनिवार दोपहर बैठक भी हुई। इसके अलावा इसकी शिकायत यहां के निवासियों ने मनपा आयुक्त, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि के साथ वॉर्ड समिति से भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ठाणेकरों ने नाराजगी जताई है। देशपांडे ने बताया कि अब इन निवासियों ने फुटपाथ खाली कराने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है।

अन्य समाचार