सड़क तक कब्जा जमाए बैठे हैं दुकान वाले
प्रेम यादव / भायंदर
मनपा अधिकारी मेहरबान तो फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले पहलवान। यही हाल इस समय भायंदर पूर्व स्थित गोल्डन नेस्ट सर्कल का इलाके का है। यहां ऑटो पार्ट्स की दुकानों, गैराज, बाइक की दुकान वाले और फर्नीचर विक्रेताओं ने फुटपाथ और सड़क पर कब्जा कर रखा है। इन अवैध कब्जों के चलते स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो पार्ट्स की कई दुकानों में दोपहिया और चारपहिया वाहनों के नंबर प्लेट, रेडियम लगाने और मरम्मत का काम सीधे सड़क पर किया जाता है। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। वहीं, क्षेत्र में मौजूद फर्नीचर की दुकानें नए और पुराने फर्नीचर बेचने के लिए फुटपाथ और सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाए हुए हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों के सामने की पूरी जगह घेरकर व्यवसाय करते हैं। पैदल चल ने वालों के लिए फुटपाथ का इस्तेमाल करना असंभव हो गया है।
अतिक्रमण विभाग की निष्क्रियता से नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि मनपा अधिकारी केवल औपचारिकता निभाकर खानापूर्ति करते हैं। शिकायतों के बावजूद अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं, यात्री और वाहन चालक दोनों इस समस्या से त्रस्त हैं। सड़क पर खड़े वाहनों और बेतरतीब सामानों के कारण दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ने का खतरा है।
लोगों को कार्रवाई का इंतजार
नागरिकों का कहना है कि मनपा अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अतिक्रमण हटाया जा सके और लोगों को राहत मिल सके। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सार्वजनिक संपत्ति पर इस तरह का अतिक्रमण कानून का उल्लंघन है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। गोल्डन नेस्ट सर्कल का यह अतिक्रमण क्षेत्र न केवल नागरिकों की समस्या बढ़ा रहा है, बल्कि शहर की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। अब नागरिकों को मनपा की कार्रवाई का इंतजार है।