आज चर्चित क्राइम वेब सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन लॉन्च हो रहा है। इसमें ‘पंचायत’ वाले सचिव जी की एंट्री की खबर पर दर्शकों में खासा उत्साह है। अब खबर है कि इसमें मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) भी नजर आएंगे। अब मसला ये है कि दूसरे सीजन में मुन्ना की मौत बताई गई थी तो फिर वे जीवित कैसे हो सकते हैं? सो मुन्ना की मौत पर सस्पेंस बना हुआ है। इधर मुन्ना ने ‘एक्स’ पर अपने फैंस को गुड मॉर्निंग विश कर धड़कनें बढ़ा दी हैं। मुन्ना कह रहे हैं कि हम अमर हैं। इस पोस्ट के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद वे तीसरे सीजन में भी नजर आएंगे। अब यूजर्स इस पूरे मामले पर इसे मुन्ना का भौकाल बताने से नहीं चूक रहे हैं।