मुख्यपृष्ठग्लैमरदारू बेच रहे मुन्नाभाई

दारू बेच रहे मुन्नाभाई

मुन्नाभाई इन दिनों काफी लिमिटेड काम कर रहे हैं। वैसे भी अब फिल्मों में रखा ही क्या है। चार दशक से ऊपर हो गए एक्टिंग करते हुए। वो फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस को वो सीन याद है न जिसमें मुन्ना और सर्किट नाले के पाए पर बैठकर दारू गटक रहे हैं। खैर, वो तो हुई फिल्म की बात अब खबर है कि रीयल लाइफ में मुन्नाभाई दारू बिजनेस में उतर गए हैं। उनका यह धंधा अब बहुत जोर-शोर से चल रहा है। संजय दत्त के शराब ब्रांड ग्लेनवॉक की एक बोतल की कीमत १,६०० रुपए के करीब है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्लेनवॉक की १,२०,००० बोतलें केवल चार महीने में ही बिक गर्इं। मुंबई, ठाणे और पुणे में ही इस कंपनी ने तीन महीने में १८ फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली थी। अब मुन्नाभाई जिस धंधे में जुटेंगे, वह उड़ान तो भरेगा ही।

अन्य समाचार