मुख्यपृष्ठअपराधतीसरी आंख से पकड़ा गया हत्या का आरोपी 

तीसरी आंख से पकड़ा गया हत्या का आरोपी 

नई मुंबई। नई मुंबई क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी की मदद से एक हत्या की गुत्थी सुलझाई। इस केस में पुलिस ने २५० सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद आरोपी तक पहुंची। रबाले एमआईडीसी पुलिस क्षेत्र में मुलुंड के रहनेवाले २५ वर्षीय सुशील कुमार राम सजीवन बिंद का शव पुलिस को मिला था। जांच में पता चला कि सुशील कुमार ने ४ अगस्त को परिजनों को बताया कि वह मोबाइल रिपेयरिंग के लिए कलवा जा रहा है। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। ५ अगस्त को उसका शव पुलिस को मिला था। उसकी जेब में मिले मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने उसकी  पहचान की थी। पुलिस ने कोपरखैरणे से घणसोली रोड किनारे के सभी सीसीटीवी वैâमरे चेक किए। पुलिस को सुशील कुमार के रबाले से घणसोली स्टेशन तक पैदल चलते हुए एक सीसीटीवी फुटेज मिला। उसी समय पुलिस को एक संदिग्ध मोटरसाइकिल खड़ी दिखी, जिस पर दो लाइटें लगी हुई थीं। क्राइम ब्रांच यूनिट एक ने १५ दिनों में ठाणे-बेलापुर रोड, कोपरखैरणे, घणसोली इलाके में संदिग्ध मोटरसाइकिल के करीब २५० सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें एक संदिग्ध की पहचान की गई। घणसोली के तलावली गांव के रहनेवाले इस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद इसने हत्या किए जाने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी के पास से मोटरसाइकिल बरामद कर ली है और आरोपी ने हत्या क्यों की है? इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

अन्य समाचार