मुख्यपृष्ठनए समाचारहत्या, लूट, दुराचार, फेल हुई बुलडोजर सरकार! ...अपराधियों के हौसले बुलंद

हत्या, लूट, दुराचार, फेल हुई बुलडोजर सरकार! …अपराधियों के हौसले बुलंद

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर अपराधी भारी पड़ गए हैं और बुलडोजर पुलिस फिसड्डी हो गई है। लगातार रूह कंपा देनेवाले गुनाहों की बाढ़ से नागरिकों में दहशत बढ़ गई है। जिस तरह आरोपियों व अपराधियों के परि२जनों की ओर से पुलिस पर घर से उठाकर गोलियों से चरण वंदन करने का आरोप लग रहा है, उससे दुर्दांत क्रिमिनलों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। पिछले ४८-७२ घंटों में अपराधियों ने समाज में दहशत बढ़ाने वाली घटनाओं को अंजाम दिया है।
भदोही में इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह को बदमाश दिन-दहाड़े बीच सड़क पर भदोही कोतवाली क्षेत्र के बसोही में मौत के घाट उतारकर चल दिए। इससे पहले कानपुर में करवाचौथ मनाने ससुराल आ रही महिला कॉन्स्टेबल को देर रात गांव के बाहर एक युवक जबरदस्ती उठाकर सुनसान खेत में ले गया और उसके साथ रेप किया। इस दौरान विरोध करने पर आरोपी ने महिला की पिटाई की और उसका एक दांत तोड़ दिया। आईपीएस हरिश्चंद्र के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।२
यहां का मामला एकदम अद्भुत है। यहां बुलडोजर पुलिस ने चोर से बरामद २५ लाख का सोना लेकर बेच दिया और आरोपियों को छोड़ दिया। यह चौक कानपुर के बर्रा में शिक्षिका के घर से लाखों की चोरी के मामले में पकड़े गए चोर थे। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की कही गई बात की जांच की जिम्मेदारी एसीपी कैंट को दी है। अब रेल बाजार थानाध्यक्ष को छुट्टी पर और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है!
इसी प्रकार के एक और मामले में शामली में तैनात सिपाही के घर दिल्ली पुलिस का छापा पड़ा तो उसके घर से २५ लाख रुपए नकद बरामद हुए। ये पैसे दिल्ली लूटकांड के थे। बताते हैं यह रकम सिपाही वीर सिंह का समधी लेकर आया था। समधी सोहनवीर ने दिल्ली में साथियों संग लूट की थी। सिपाही वीरपाल सिंह शामली में ट्रैफिक पुलिस में तैनात है।

कानपुर में कराची खाना के गगन सागर होटल में बीसीए छात्रा की रेप के बाद हत्या से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी प्रियांशु और छात्रा के घर कुछ दूर पर ही हैं। प्रियांशु चार साल से छात्रा को जानता था। हत्याकांड के बाद जब वह गोविंदनगर थाने में सरेंडर करने पहुंचा तो उसकी बात सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि छात्रा पास के मोहल्ले में एक इंस्टीट्यूट से बीसीए करने लगी तो उसकी दोस्ती कई लड़कों से हो गई। यह बात उसे बुरी लगती थी। उससे कई बार फोन पर बात करने की कोशिश भी की। इधर, कई दिनों से उसका फोन भी अक्सर व्यस्त रहने लगा। वह मेरा फोन भी काट देती थी। हम दोनों के फैमिली बैकग्राउंड में भी काफी अंतर था। उसने लड़की को धोखे से बुला कर पहले रेप किया, फिर थर्माकोल के चाकू से उसका गला रेत दिया।

अन्य समाचार