सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अमेरिका से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसके अनुसार, एक नर्स को हत्या के आरोप में एक-दो नहीं, बल्कि कुल ७८० साल की सजा सुनाई गई है। पुलिस की जांच में नर्स १९ मामलों में दोषी पाई गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में ४१ साल की नर्स हीदर प्रेसडी को हत्या के तीन और हत्या के प्रयास के १९ मामलों में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। हीदर प्रेसडी ने तीन साल तक कई मरीजों को जान से मारने के प्रयास में उन्हें इंसुलिन की जानलेवा डोज दिया था। दोषी नर्स को शनिवार को ३८०-७८० वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है। पुलिस ने अदालत को बताया कि वह २०२० और २०२३ के बीच पांच स्वास्थ्य सुविधाओं में कम से कम १७ मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार थी। प्रेसडी पर २२ मरीजों को अत्यधिक मात्रा में इंसुलिन देने का आरोप था, जिनमें कुछ ऐसे भी थे जो डायबिटिक नहीं थे। ज्यादातर मरीजों की डोज लेने के तुरंत बाद या कुछ समय बाद मौत हो गई थी। पीड़ितों की उम्र ४३ से १०४ साल थी।