मुंबई। मीरा रोड, सामाजिक-साहित्यिक एवं सास्कृतिक संस्था स्वर संगम फाउंडेशन की ओर से मीरा रोड में गजल प्रेमियों के लिए मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी विनोद प्रकाश गुप्ता शलभ समेत अनेक शायरों ने अपनी ग़जलें पेश की।
पूनम सागर कॉम्प्लेक्स में स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल के विरुंगला सभागृह में पहली जनवरी की शाम बड़ी संख्या में उपस्थित साहित्य प्रेमियों की मौजूदगी में राकेश शर्मा, हृदयेश मयंक, नवीन चतुर्वेदी, कृष्ण गौतम, अनिल गौड़, रियाज़ रहीम, नरेंद्र शर्मा खामोश, हीरालाल यादव हीरा, ताज मोहम्मद ताज, काजू निषाद, देवदत्त देव और रौशनी किरण ने रचनाएं पेश की। श्याम दिवाकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और हरिप्रसाद राय ने आभार व्यक्त किया।