मुख्यपृष्ठनए समाचारभैया मेरे, उड़कर तुम मत आना!..रक्षाबंधन के लिए डेढ़ गुना बढ़ गए...

भैया मेरे, उड़कर तुम मत आना!..रक्षाबंधन के लिए डेढ़ गुना बढ़ गए विमान किराए

-हाल ही में लोकसभा में भी उठा था मुद्दा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

इस बार रक्षाबंधन के त्योहार में भाई-बहन का मिलन महंगा होनेवाला है। खासकर जो भाई दूसरे शहर से विमान से उड़कर अपनी बहन के पास आनेवाले हैं, उनको महंगाई की कसकर चपत लगनेवाली है। विमान कंपनियों ने अपने उड़ान के किराए काफी ज्यादा बढ़ा दिए हैं। ऐसे में बहनें अगर अपने भाइयों को यह कहें कि भैया मेरे, तुम उड़कर मत आना, तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि विमान कंपनियों की मानमाने किराए में बढ़ोतरी का मामला हाल ही में लोकसभा में भी उठ चुका है और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया है।
४६ फीसदी महंगा हो गया हवाई किराया

इस बार रक्षा बंधन पर हवाई टिकट ४६ प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं। एविएशन सेक्टर के जानकारों का मानना है कि रक्षाबंधन आगामी १९ अगस्त को है, मगर उससे पहले १५ अगस्त को भी छुट्टी रहेगी और फिर सप्ताहांत यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार आ जाएगा। लगातार इतनी लंबी छुट्टी मिलने के कारण हवाई यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई है जिससे इकॉनमी क्लास का किराया भी हवा से बातें कर रहा है।
‘इक्सिगो’ के आंकड़ों के अनुसार बंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर १४ से २० अगस्त के बीच औसत किराया ३,४४६ रुपए तक पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में ४६.३ प्रतिशत अधिक है। बंगलुरु-मुंबई मार्ग पर हवाई किराया भी बढ़कर ३,९६९ रुपए हो गया है। इस मार्ग पर हवाई किराया पिछले साल की समान अवधि की तुलना में ३७.६ प्रतिशत अधिक है। विमानन उद्योग के सूत्रों ने कहा कि इंजन से जुड़ी दिक्कतों, आपूर्ति व्यवस्था की समस्या और वित्तीय कठिनाइयों के कारण देश में कई विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि उसके बेड़े में शामिल ३८३ विमानों में लगभग ७० फिलहाल खड़े हुए हैं। इस वजह से उड़ानों की संख्या तेजी से नहीं बढ़ पाई है, जिससे देश के महत्त्वपूर्ण मार्गों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। उदाहरण के लिए इस साल अगस्त में हर एक सप्ताह बंगलुरु से कोच्चि के बीच उड़ानों की संख्या पिछले साल जितनी ही है। विमानन उद्योग पर नजर रखने वाली कंपनी सिरियम के अनुसार, बंगलुरु और मुंबई के बीच हवाई उड़ानों की संख्या तो पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस अगस्त में ४.८ प्रतिशत कम होकर ४७२ ही रह गई है। विमानन उद्योग पर शोध करने वाले एवं नेटवर्क थॉट्स के संस्थापक अमेय जोशी के अनुसार, ‘लंबे सप्ताहांत पर लोग कुछ दिनों की छुट्टियां मनाने या अपने परिजनों से मिलने जाते हैं, जिससे हवाई किराया बढ़ जाता है। इस साल स्वतंत्रता दिवस से रक्षा बंधन तक छुट्टियां ज्यादा पड़ रही हैं। देसी विमानन कंपनियां पिछले कुछ समय से अपनी उड़ानें ज्यादा नहीं बढ़ा पाई हैं, इसलिए कुछ खास मार्गों पर किराए अचानक बढ़ गए हैं।’

अन्य समाचार