मुख्यपृष्ठग्लैमर‘मेरी बेटियां सेक्स में पीएचडी’

‘मेरी बेटियां सेक्स में पीएचडी’

बड़ा ही बोल्ड बयान है अभिनेत्री सुष्मिता सेन का। रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट डेब्यू में सुष ने ये कहकर रिया को भी चौंका दिया। दोनों अभिनेत्रियों के बीच इस पॉडकास्ट में कई मुद्दों पर बातचीत हुई। अब आजकल बच्चे छोटी उम्र में ही महाज्ञानी बन जाते हैं। सिंगल मदर सुष की बेटियां भी बड़ी हो चुकी हैं। एक सवाल के जवाब में सुष ने कहा, ‘मुझे मेरी बेटियों को सेक्स के बारे में समझाने की जरूरत नहीं है…वे पहले से पीएचडी हैं।’ सुष ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा है कि आप अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकती हैं…लेकिन इससे आपको बुरा महसूस नहीं होना चाहिए। दोस्तों के दबाव में ऐसा न करें।’ अब मेरी भी ऐसी महान मां हो, कौन बच्चा ऐसा नहीं चाहेगा।

अन्य समाचार