मां बनने का सपना वैसे तो हर औरत देखती है, लेकिन नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा रुथ प्रभु ने एक इंटरव्यू में जैसे ही इस बात का खुलासा किया कि वो मां बनना चाहती हैं, पैंâस के कान खड़े हो गए। अभिनेत्री के इस बयान को सुनने के बाद फैंस सोचने पर मजबूर हो गए कि कहीं उनकी जिंदगी में कोई और शख्स तो नहीं आ गया है न। खैर, सीरीज ‘सिटाडेल’ में मां की भूमिका निभानेवाली सामंथा ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि अभी बहुत देर हो चुकी है। मैं अभी भी मां बनने का सपना देखती हूं। और हां, मैं मां बनना चाहूंगी। मैं हमेशा से मां बनना चाहती थी, ये एक खूबसूरत एक्सपीरियंस है। लोग अक्सर उम्र को लेकर चिंता करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जिंदगी में ऐसा कोई समय नहीं है जब आप मां नहीं बन सकते।’ फिलहाल, सामंथा हम भी यही दुआ करेंगे कि ऊपरवाला आपकी ये इच्छा जल्द पूरी करे।