डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी-२० सीरीज की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हीरो रहे। सैमसन ने ४७ गेंदों में १०७ रन बनाए, जिसमें १० छक्के और ७ चौके शामिल थे। यह टी-२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका लगातार दूसरा शतक था। २७ गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करनेवाले संजू सैमसन ने ४७ गेंदों में शतक बनाया और ५० गेंदों में १०७ रन बनाकर आउट हो गए। संजू की शानदार शतकीय पारी के बाद उनकी पत्नी चारुलता रमेश ने इंस्टाग्राम पर खास स्टोरी शेयर करते हुए वैâप्शन में लिखा, माई फॉरएवर फेवरेट हीरो।’ इस तस्वीर के साथ जो गाना चारुलता ने चुना वो भी शानदार था। तेरा ध्यान किधर है, ये मेरा हीरो इधर है।’