‘शोमैन’ राज कपूर की पोती करिश्मा कपूर ने फिल्मों में खूब नाम और दाम कमाया। इस वक्त करिश्मा कपूर सोनी चैनल पर लोकप्रिय हो चुके डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन-४’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। पेश है, करिश्मा कपूर से पूजा सामंत की हुई बातचीत के प्रमुख अंश-
शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन-४’ स्वीकारने की क्या वजह रही?
क्यों नहीं स्वीकारूंगी भला? यह शो सोनी चैनल पर एक प्रतिष्ठित रियलिटी शो है, जिसके तीन सीजन सफलतापूर्वक हो चुके हैं। दूसरी वजह यह है कि इस शो में देश के कोने-कोने से बच्चे हिस्सा लेते हैं। बच्चों को डांस करते हुए देखना, उन्हें जज करना और उनकी हौसलाअफजाई करना यह अनुभव काफी रोमांचित कर देनेवाला है। मुझे आज भी डांस करना और उसे देखना बड़ा ही दिलचस्प लगता है। जब इस शो के लिए मुझे पूछा गया तो मैंने सोचा इसे इंकार करने की कोई वजह नहीं है और मैंने खुशी-खुशी इसे स्वीकार किया।
इस शो को जज करने का अनुभव कैसा रहा?
मेरा हर दिन बहुत खास और यादगार होता जा रहा है। सेट पर फिल्म ‘स्त्री-२’ का प्रमोशन करने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव जब आए तो मैं पुरानी यादों में खो गई। पिछले १५ वर्षों में श्रद्धा कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर चुकी हैं। श्रद्धा को डांस करता देख मुझे उनके पिता शक्ति कपूर के साथ मेरी कई फिल्में और डांस की याद आ गई। गोविंदा कई फिल्मों में मेरे कोस्टार रहे, लेकिन शक्ति कपूर कॉमन पैâक्टर रहे। कई बार हम शूटिंग के लिए ऊटी जाते और शक्ति कपूर के साथ उनके दोनों बच्चे आते। श्रद्धा सेट पर चुपचाप बैठकर खामोशी से शूटिंग देखा करती। उसकी खूबसूरत आंखें और इंटेंस चेहरा देखकर मैंने शक्ति जी को कहा था श्रद्धा का स्टार होना निश्चित है और मेरी बात सच साबित हुई।
बच्चों के डांस में आपको क्या अनोखी बात महसूस हुई?
कई बच्चों ने डांस में इतना अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया कि मैं, गीता कपूर और टेरेंस लुइस की आंखें नम हो गर्इं। बच्चों ने हमें स्तब्ध कर दिया। हम सोचने पर मजबूर हुए कि हमारे देश में कितना बड़ा टैलेंट है। सेट पर डांस मूवमेंट सिखाने के लिए कोरिओग्राफर होते हैं, जो कलाकार को डांस मूवमेंट सिखाते हैं। इन बच्चों के पास अपना खुद का टैलेंट होता है, जो काबिलेतारीफ है। कई बच्चों की परफॉर्मेंस देख महसूस हुआ कि इन बच्चों को काला टीका ही लगा दूं।
क्या आपने डांस सीखा हुआ है?
मुझे पता नहीं था और न ही कभी बचपन में सोचा था कि मुझे फिल्मों में एक्टिंग करनी है। मेरा फिल्मों में आने का निर्णय काफी बाद यानी जब मैं नौवीं क्लास में थी उस वक्त हुआ। मुझे डांस का शौक बचपन से जरूर था। डांस में मेरा झुकाव देखकर मेरी स्कूल टीचर ने डांस सिखाने के साथ ही भरतनाट्यम और कत्थक का मुझे बेसिक पाठ पढ़ाया। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, जो उन्होंने मेरे डांस के टैलेंट को पहचाना और मुझे आगे बढ़ने को कहा। आगे चलकर श्यामक डावर से मैंने कंटेम्पररी डांस सीखा।
बॉलीवुड का कौन सा एक्टर डांस में बेस्ट है?
मैं खुद अपनी फेवरेट हूं। खैर, गोविंदा, हृत्विक रोशन, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ, चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) जैसा कोई नहीं। वरुण धवन सभी बहुत बेस्ट डांसर्स हैं। पिछले दिनों विकी कौशल ने भी सभी को चकित कर दिया है। आमिर, शाहरुख, सलमान भी कम नहीं हैं। मैंने इनके साथ डांस को एन्जॉय किया है।
आपके आनेवाले ओटीटी शो या फिल्में कौन सी हैं?
‘बकिंघम मर्डर्स’ का प्रीमियर लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ। ‘मर्डर मुबारक-२’, ‘ब्राउन-२’, ‘क्रू’ इन सभी प्रोजेक्ट्स को एक के बाद एक रिलीज होना है। मुझे इन सभी का इंतजार है, ताकि मैं अगले प्रोजेक्ट पर ध्यान दे सकूं। ओटीटी पर काफी सुकून देनेवाले किरदार ऑफर हो रहे हैं यह बात मुझे तसल्ली देतीr है।