मुख्यपृष्ठग्लैमरना ना करते प्यार...

ना ना करते प्यार…

वाकई किसी ने सही कहा है कि इश्क पर किसी का जोर नहीं चलता… इसे जब होना होता है हो ही जाता है। लगता है बॉलीवुड में एक और जोड़ी के साथ यही हो गया है। वो अब तक ना-ना किए जा रहे थे लेकिन मोहब्बत कब सिर जा चढ़ी इन्हें पता ही नहीं चला। हम बात कर रहे हैं अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की, जिन्होंने अपने रिश्ते को लेकर इंस्टा स्टोरी पर ऐसा हिंट दिया, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। दोनों ने अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक जैसी पोस्ट शेयर की है, जो स्पेन में हो रहे एक लाइव कॉन्सर्ट की है। इसका मतलब साफ है कि दोनों एक ही जगह पर एक साथ हैं और सबसे दूर छिप-छिपकर अपने प्यार को आगे बढ़ा रहे हैं। पिछले एक साल से दोनों के डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं। लेकिन दोनों ने इस पर मानो चुप्पी ही साध ली है। न तो कभी साथ दिखते हैं और न ही इसे लेकर कुछ कहते हैं। हालांकि, कुछ समय पहले दोनों पैâशन वीक में साथ रैंप वॉक करते दिखे थे। लेकिन अब दोनों गुपचुप विदेश में हॉलीडे मनाने निकले तो खबरें बनना तो लाजिमी है। वैसे अब इन दोनों पर `ना ना करते प्यार, तुम्हीं से कर बैठे…’ गाना बिल्कुल सटीक बैठता है।

अन्य समाचार