बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल पर्दे पर बेबाक रोल निभाने के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस समय-समय पर ट्रोलर्स को अपने बयान से सबक सिखाती नजर आती हैं। इसी कड़ी में काजोल ने क्रिप्टिक नोट साझा कर सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है। डीवा ने नोट लिखकर दोनों जेंडर के `कायर’ लोगों को आड़े हाथों लिया है। काजोल भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने हाल ही में फिल्म जगत में अपने ३१ साल पूरे किए हैं। वहीं एक्ट्रेस ने शनिवार देर रात एक पोस्ट कर तहलका मचा दिया। एक्ट्रेस ने एक क्रिप्टिक नोट साझा किया, जिसमें लिखा है, `दोनों लिंगों के कायरों का अपना सेट है। उनकी योग्यता या उनकी अयोग्यता को जेंडर के अनुसार देखा जाता है।’ इसके साथ ही काजोल ने हैशटैग `दिसशिटहोम’ का इस्तेमाल किया है। काजोल यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने रूमी की लाइन को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया, जिसके अनुसार, `अलविदा केवल उन लोगों के लिए है, जो अपनी आंखों से प्यार करते हैं। जो लोग अपने दिल और आत्मा से प्यार करते हैं, उनके लिए अलगाव जैसी कोई चीज नहीं है।’ कथित तौर पर काजोल का यह पोस्ट एक्ट्रेस से जुड़ी तमाम खबरों से है। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कई चैनल काजोल से जुड़ी ऐसी खबरें साझा कर रहे हैं, जिसने उन्हें काफी परेशान कर दिया है। वैसे हम तो यही कहेंगे कि ना `सिमरन’ ना…ऐसी भाषा का इस्तेमाल आप न ही करो तो अच्छा है…!