भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने २३ जून को दोबारा सस्पेंड कर दिया था। बजरंग को फिर से डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के मामले में निलंबित किया गया था, साथ ही उन्हें नोटिस भेजा गया और इसका जवाब देने के लिए उन्हें ११ जुलाई तक का समय दिया गया। नाडा के द्वारा दोबारा सस्पेंड किए जाने के एक सप्ताह के बाद यानी एक जुलाई को बजरंग पूनिया ने एक्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि वो नहीं चाहते हैं कि मैं कुश्ती करना जारी रखूं। ओलिंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके बजरंग पूनिया ने एक्स पर लिखा कि नाडा ने मुझे एक ही मामले में दोबारा निलंबित कर दिया। उन्हें जो भी तथ्य दिए गए, उन्होंने सभी को नजरअंदाज कर दिया और फिर से उन्होंने ऐसा कदम मेरे खिलाफ उठाया। ये दिखाता है कि नाडा मुझे साफ तौर पर निशाना बना रहा है और वो नहीं चाहते हैं कि मैं किसी भी कीमत पर कुश्ती जारी रखूं। उन्होंने लिखा कि नाडा के पास कोई जवाब नहीं है और वो अपनी तरफ से की गई गलतियों की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं। बजरंग ने `नाडा’ पर सवाल उठाते आगे लिखा, `नाडा’ नहीं चाहता कि कोई उनके गलत तरीकों पर सवाल उठाए और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे निशाना बनाया जाता है, ताकि वह अपना खेल जारी नहीें रख सके। बता दें कि सोनीपत में हुए नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट में उन्होंने अपना सैंपल नहीं दिया था, जिसके बाद नाडा ने ये बड़ा एक्शन लिया। इससे पहले भी उन्हें ५ मई को सस्पेंड किया जा चुका है।