पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलिंपिक में गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रचा है। अरशद को करोड़ों रुपए इनाम में मिल चुके हैं। वर्तमान में हर चैनल उनका इंटरव्यू लेने के लिए तरस रहा है। अब पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने एक लाइव शो में अपने ससुर के गिफ्ट का मजाक उड़या है। दरअसल, नदीम को उनके ससुर ने भैंस गिफ्ट में दी थी। इस मुद्दे पर अरशद ने अपने ससुर का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि वो इतने अमीर हैं और उन्होंने मुझे सिर्फ एक भैंस दी। वो उन्हें ५-६ एकड़ जमीन भी दे सकते थे। लाइव शो में जब नदीम ये बात कर रहे थे तो उस दौरान उनकी पत्नी एक पल भी मुस्कुराई नहीं, जबकि अरशद नदीम और टीवी एंकर जोर-जोर से हंस रहे थे। अरशद की ये बात कई लोगों को पसंद न आ रही हो, लेकिन ये बात सही है कि उन्होंने ये सब मजाक में कहा है। बता दें कि नदीम ने पेरिस ओलिंपिक के जैवलिन थ्रो फाइनल में ९२.९७ मीटर की दूरी तय कर ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने एक नहीं दो बार ९० मीटर का मार्क पार किया। नदीम ने पिछली बार के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को मात दी, जो पेरिस में सिल्वर मेडल हासिल करने में कामयाब रहे।