धत् तेरे की… ये अभिनेता नागार्जुन भी किस तरह के ससुर हैं। अपनी बहू को ही ‘हॉट’ बता रहे हैं। नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की कल गुरुवार को सगाई हो गई। इसके बाद नागार्जुन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे धुलीपाला को ‘हॉट’ कह रहे हैं। छानबीन में पता चला कि २०१८ में एक फिल्म ‘गुडाचारी’ आई थी। इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में शोभिता धुलीपाला और नागार्जुन मौजूद थे। तभी नागार्जुन ने यह बात कही थी। इस वीडियो में नागार्जुन ने कहा था, ‘वह (शोभिता) फिल्म में हॉट नजर आर्इं। उनमें कुछ तो ऐसा है जो बहुत आकर्षक है।’ कल नागार्जुन ने सगाई की तस्वीरें ट्वीट कर लिखा, ‘आज सुबह ९:४२ बजे मेरे बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई हुई, जिसकी घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। शोभिता का अपने परिवार में स्वागत कर हम बहुत खुश हैं।’