सामना संवाददाता / नई मुंबई
कांग्रेस प्रवक्ता और नई मुंबई इंटेक अध्यक्ष रवींद्र सावंत के नेतृत्व में नई मुंबई महानगरपालिका में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारी अपनी पगार बढ़ाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अब जब तक महानगरपालिका आयुक्त पगार बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएंगे, तब तक वो आंदोलन से नहीं उठेंगे।
वहीं इंटेक अध्यक्ष रवींद्र सावंत ने कहा कि नई मुंबई मनपा में कॉन्ट्रैक्टकर्मियों की हम काफी लंबे समय से पगार बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक हमारी पगार बढ़ाने के लिए महानगरपालिका आयुक्त की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हम जब भी आयुक्त से मिलते हैं तो वो हमें नया आश्वासन देकर शांत कर देते हैं। कभी कहते हैं कि समिति का गठन किया है उसकी रिपोर्ट आने के बाद पगार बढ़ाने के मुद्दे पर काम किया जाएगा, तो कभी कोई दूसरा बहाना बनाते हैं, लेकिन पगार नहीं बढ़ाते हैं। इसलिए अब मजबूर होकर हमें आंदोलन पर बैठना पड़ रहा है।