हाल ही में मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के ग्रैंड उद्घाटन के बाद एनएमएसीसी गाला इवेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। इस इवेंट के दौरान जहां बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस वेस्टर्न लुक में नजर आईं तो वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने साड़ी में अपने हुस्न का कहर बरपाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। यही वजह है कि इस इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चे हॉलीवुड स्टार्स के रहे। ये विदेशी स्टार्स देसी अंदाज में नजर आए। इनके देसी लुक बॉलीवुड स्टार्स को मात दे रहे थे। एनएमएसीसी इवेंट में लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान हॉलीवुड स्टार्स जेंडाया और जीजी हदीद के लुक पर था। दोनों पर इंडियन लुक खूब जंच रहा था। इस मौके पर जेंडाया ने शिमरी साड़ी के साथ रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। जैसे ही वे फोटोग्राफर्स को पोज देने आर्इं उन्होंने सबसे पहले वहां मौजूद सभी लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते किया। उनके इस देसी अंदाज ने वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।