मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनानमस्ते सामना : ब्रिज के पास कूड़े का लगा अंबार

नमस्ते सामना : ब्रिज के पास कूड़े का लगा अंबार

मैं ‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से कल्याण महानगरपालिका का ध्यान कल्याण (पश्चिम) में ब्रिज के बगल में पड़े कूड़े की तरफ दिलाना चाहता हूं। यहां पर डस्टबिन न होने से रहिवासियों द्वारा कूड़ा फेंकने के कारण उठ रही बदबू से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कल्याण महानगरपालिका के सफाईकर्मी ध्यान नहीं दे रहे है। यहां पर साफ-सफाई भी समय पर नहीं होती है। यहां कई स्थानों पर कूड़े का ढेर लगा रहता है। लेकिन इस कूड़े को कोई उठाने नहीं आता है। जो कल्याण महानगरपालिका की पोल खोल रही है। इस गंदगी से बदबू उठ रही है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि यहां न तो डस्टबिन रखी गई है और न ही कूड़ों को उठाने के लिए कोई भी सफाईकर्मी आता है। कूड़े के लगे ढेर से यह अंदाजा लगा सकते है कि जिम्मेदार कल्याण मनपा किस तरह से अपना काम कर रही है और रहिवासियों को बीमारी के मुंह में ढकेल रही है लेकिन कल्याण महानगरपालिका अधिकारी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

मुश्ताक हुसैन, कल्याण

 

अन्य समाचार