मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र द्वेषी भाजपा के कारण छत्रपति संभाजीनगर और नई मुंबई एयरपोर्ट का...

महाराष्ट्र द्वेषी भाजपा के कारण छत्रपति संभाजीनगर और नई मुंबई एयरपोर्ट का नामकरण लटका … आदित्य ठाकरे की उड्डयन मंत्री से अपील

सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा की महाराष्ट्र विरोधी मानसिकता के कारण छत्रपति संभाजीनगर में छत्रपति संभाजी महाराज हवाई अड्डे और नई मुंबई में नए हवाई अड्डे का डी. बी. पाटील अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नामकरण पिछले चार वर्षों से लटका हुआ है। महाराष्ट्र की तत्कालीन महाविकास आघाड़ी सरकार ने इन हवाई अड्डों के नामकरण के लिए अपना प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। हालांकि, इस संबंध में प्रस्ताव अभी भी केंद्र के पास लंबित है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और हवाई अड्डे का नाम बदलने के मुद्दे को हल करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि टीडीपी और जेडीयू के समर्थन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए सरकार बन गई है। चंद्रबाबू के भरोसेमंद राममोहन नायडू को हवाई परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें भेजे गए पत्र के जरिए आदित्य ठाकरे ने नायडू को इस जिम्मेदारी के लिए बधाई भी दी है। आदित्य ठाकरे ने उम्मीद जताई है कि केंद्र की नई गठबंधन सरकार में आपकी पार्टी की भागीदारी से कामकाज में अधिक समावेशिता दिखेगी और एनडीए सरकार लोकतंत्र की रक्षा के लिए भी रुख अपनाएगी।
पालघर के प्रस्तावित हवाई अड्डे को किया नजरअंदाज
आदित्य ठाकरे का कहना है कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने मेरे अनुरोध पर पालघर जिले में एक हवाई अड्डे का निर्माण भी शुरू किया था। मुंबई महानगर क्षेत्र में तीसरा हवाई अड्डा यहां यात्री और कार्गो आवाजाही की सुविधा प्रदान कर सकता है। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने इस पत्र में कहा है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद भाजपा ने इस प्रस्ताव को नजरअंदाज किया है। उन्होंने कहा है कि आप एक क्षेत्रीय पहचान का प्रतिनिधित्व करते हैं, आप राज्यों की भावनाओं को अच्छी तरह से जानते हैं। यही कारण है कि हम आशा करते हैं कि आप हमारे अनुरोध पर विचार करेंगे और महाराष्ट्र के लोगों की भावनाओं को उचित सम्मान देंगे।

भाजपा सरकार ने महाराष्ट्र पर नाराजगी के कारण पिछले चार वर्षों से छत्रपति संभाजीनगर और नई मुंबई में हवाई अड्डों के नामकरण को रोक दिया है। इसके लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद महाराष्ट्र विरोधी भाजपा सरकार ने यहां के नागरिकों का चेहरा साफ कर दिया है।
-आदित्य ठाकरे, शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख

अन्य समाचार