मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिनंद घर आनंद भयो...जय कन्हैयालाल की

नंद घर आनंद भयो…जय कन्हैयालाल की

सामना संवाददाता / मुंबई

बोरीवली-पूर्व स्थित तिरुपति व्यंकटेश हाल में आयोजित नंदोत्सव कार्यक्रम में श्रद्धालुओं से भरा खचाखच हाल (नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल) के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम का आयोजन अग्रबंधु महिला समिति द्वारा किया गया था। महिला अध्यक्ष सुधा अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुए नंदोत्सव कार्यक्रम में संस्था की महिला सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। मधू अग्रवाल के निर्देशन एवं प्रेमलता, स्नेहलता के संयोजन में महिला सदस्य ज्योति अग्रवाल, बबिता गोयल, अनिता अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, नेहा जैन, सविता अग्रवाल, रुचि जैन, जयश्री अग्रवाल तथा पिंकी अग्रवाल की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर ट्रस्टी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल, नरेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, उदेश अग्रवाल, गोपालदास गोयल, प्रवीण अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल के हाथों चढ़ाया गया सवामनी प्रसाद का डिब्बा लोगों को भेंट किया गया।

अन्य समाचार

एक हैं हम