मुख्यपृष्ठनए समाचारनारायण राणे की मुसीबत बढ़ी! संजय राऊत ने दायर किया मानहानि का...

नारायण राणे की मुसीबत बढ़ी! संजय राऊत ने दायर किया मानहानि का दावा

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता और सांसद संजय राऊत ने भाजपा के सांसद नारायण राणे को सबक सिखाने को तैयारी की है। संजय राऊत ने नारायण राणे के ऊपर मानहानि का दावा दायर किया है। मुलुंड के न्यायालय में राऊत ने यह दावा दायर किया है। फरवरी महीने में नारायण राणे ने संजय राऊत के संदर्भ में एक बयान दिया था। राणे ने कहा था, ‘राज्यसभा में चुनकर लाने के लिए संजय राऊत के लिए मैंने पैसा खर्च किया था। उनका नाम तक मतदाता सूची में नहीं था।’ इस बयान के बाद संजय राऊत ने नारायण राणे को विधिवत नोटिस भेजा था। इस नोटिस में ‘वक्तव्य के संदर्भ में सबूत पेश करो,’ ऐसी मांग की गई थी। लेकिन नारायण राणे की ओर से उस नोटिस का कोई जवाब नहीं आया। इस वजह से अब मुलुंड कोर्ट में मानहानि का दावा दायर किया गया है।

अन्य समाचार