मुख्यपृष्ठविश्वचावला कांड से नासा ने लिया सबक!

चावला कांड से नासा ने लिया सबक!

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लाने में नासा कोई गलती नहीं करना चाहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे ही एक केस में कई अंतरिक्ष यात्रियों की हादसे में मौत हो गई थी। ऐसे में नासा अब सावधानी से काम ले रहा है। सुनीता विलियम्स और उनके साथी को अगले साल फरवरी में धरती पर वापस लाया जाएगा। नासा लगातार उनकी वापसी में देरी कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि सुनीता विलियम्स ८ महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रहेंगी।

अन्य समाचार