सामना संवाददाता / नई दिल्ली
सामाजिक और देशहित के मुद्दों पर अपनी बात रखने वाले बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में पीएम मोदी पर निशाना साधा है। एक्टर ने केंद्र में आई एनडीए की सरकार को लेकर कहा कि ‘पहले तो मुझे खुशी हुई। फिर मैंने खुद से कहा कि हम सबके लिए हारनेवालों, जीतनेवालों, हिंदू, मुस्लिम और सरकार के बारे में खुद से विचार करने का वक्त है। नरेंद्र मोदी के लिए सत्ता साझा करना कड़वी दवा जैसा होगा। दिक्कत यह है कि वे मानते हैं कि वे जीवनभर पीएम बने रहेंगे और दूसरी समस्या यह भी है कि वे हर बात को पर्सनली ले लेते हैं। उनके ‘साइकोपैथ’ पैंâस भी ऐसे ही हैं।’ एक्टर ने आगे कहा कि मोदी से किसी ने सवाल नहीं किया कि अगर उन्हें देश सेवा करनी थी तो वे सेना में क्यों नहीं गए? वे बीते कई सालों से कम समझदारी वाली बातें कर रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री मानते हैं कि उन्हें भगवान ने भेजा है या वे खुद भगवान हैं, तो इससे सभी को डर जाना चाहिए।’ इस दौरान उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, `वे उतने अच्छे एक्टर नहीं हैं। उनकी मुस्कान और मगरमच्छ के आंसू मुझे कभी भी लुभा नहीं पाए…वे नए मोदी बनने की एक्टिंग नहीं कर सकते।’