भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा का तलाक हो चुका है। नताशा और हार्दिक ने साल २०२० में कोरोना महामारी के दौरान गुपचुप तरीके से शादी की थी। बाद में दोनों ने शानदार तरीके से शादी रचाई थी, लेकिन दोनों चार साल बाद अलग हो चुके हैं। बच्चे की परवरिश दोनों मिलकर करेंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें नताशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इनमें एक्ट्रेस अपने बेटे अगस्त्य के साथ दिख रही हैं। उन्होंने पोस्ट के वैâप्शन में हार्ट इमोजी बनाया है। इन तस्वीरों को पैंâस काफी पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उस पर हार्दिक पंड्या भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। पंड्या ने एक कमेंट हार्ट आई इमोजी वाला किया है, जबकि उनका एक कमेंट हार्ट इमोजी का है।