इन दिनों विभिन्न कारणों से नताशा स्टैनकोविक सुर्खियों में हैं। नताशा को डेट कर चुके अभिनेता अली गोनी ने अब अपने ब्रेकअप के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा, ‘मेरा पिछला रिश्ता बहुत ही सीरियस था…हमारे ब्रेकअप की वजह यह थी कि उसने मुझसे कहा था, ‘हम शादी के बाद अलग रहेंगे’।’ बकौल अली, ‘मैंने कहा…मैं अपने परिवार से अलग नहीं हो सकता।’ दरअसल अली अपने परिवार से काफी अटैच हैं। अली ने बताया कि बचपन में कश्मीर में उनका अधिकतर समय कर्फ्यू में बीता। उन्होंने बताया, ‘जब मैं पैदा हुआ…अस्पताल के बाहर एनकाउंटर चल रहा था।’ बकौल अली, कश्मीर में १९९० में आतंकी गतिविधियां शुरू हुईं और वह १९९१ में पैदा हुए। वहां की परिस्थितियों को देखते हुए उनके पिता ने कश्मीर छोड़ने का फैसला लिया था। ऐसे में कोई बाहरी उन्हें फैमिली से अलग कैसे कर सकता था।